सारण: बिहार में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए पीएम मोदी की केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा. राज्य के हर एक जिले में अलग-अलग दिन महिलाओं गैस कनेक्शन दिया जा रहा. बुधवार को यह कार्य बिहार के सारण जिले में किया गया. जहां छपरा में भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन द्वारा महिलाओं को फ्री गैस का कनेक्शन, रेगुलेटर, चूल्हा का वितरण किया गया.
नगर अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रयास से यह कार्य अनवरत चलेगा. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे है. इसके लिए महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारी से छुटकारा पाने के लिए 8 करोड़ महिलाओं को पहले ही फ्री गैस कनेक्शन दे दिया गया था. अब इस योजना में 75 लाख महिलाओं को और जोड़ दिया गया है. अब उन्हें फ्री गैस कलेक्शन देने का शुरूआत की जा रही है.
छपरा में उजवल्ला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण "हमारे प्रधानमंत्री द्वारा लगातार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर से पूरे देश से 75 लाख लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. साथ ही अभी आगे और भी दिया जाता रहेगा. इसलिए हम सब प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार हैं. प्रधानमंत्री गरीबों और पिछड़े लोगो के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं." - रणजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, सारण
महिला वोटर्स पर नजर :बता दें कि बीजेपी का महिला वोटर पर खास फोकस है. पिछले महीने ही पीएम मोदी ने कहा कि एक भी बहन-बेटी को धुएं में खाना ना बनाना पड़े, इसके लिए केन्द्र से एक और निर्णय लिया है. निर्णय ये है कि 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि कोई भी बहन गैस कनेक्शन से छूटे नहीं, ये हमारे मकसद है. एक बार तो काम पूरा कर दिया लेकिन कुछ परिवारों में विस्तार हुआ. परिवारों में दो हिस्से हुए. दूसरे उसमें जो कुछ नाम आए हैं उनके लिए हम ये नई योजना लेकर आए हैं.
इसे भी पढ़े- Lpg Cylinder Price Cut : गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी पर बिहार में गैस सिलेंडर सबसे महंगा क्यों