छपराः जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का चौथा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. विश्वविद्यालय के 29 साल के कार्यकाल में यह चौथा दीक्षांत समारोह था. वहीं, जानकारी के अभाव में बहुत से ऐसे छात्र हैं, जो अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेने से वंचित हो गए. इस सिलसिले में ख्याति प्राप्त राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक कुमार वीरेश्वर सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'हर साल हो दीक्षांत समारोह'
पूर्व प्राध्यापक कुमार वीरेश्वर सिन्हा ने कहा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन हर साल होना चाहिए. तभी छात्रों में उत्साहवर्धन होगा और पढ़ाई के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा. इसके लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को समय से पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम देने होंगे.
'समय पर मिलना चाहिए प्रमाण पत्र'
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्र समय से मिले और दीक्षांत समारोह का आयोजन हो, क्योंकि दीक्षांत समारोह के आयोजन पर विश्वविद्यालय की गरिमा के साथ ही छात्रों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है.