बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: CSP संचालक हत्याकांड मामले की जांच के लिए एकमा थाना पहुंचे DIG विजय कुमार वर्मा

एकमा थाना इलाके में एक सीएपी संचालक की चार दिन पहले अज्ञात लूटेरों ने गोली मारकर 6 लाख रुपए लूट लिए थे. वहीं पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है.

saran
saran

By

Published : Jun 19, 2020, 2:01 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 6:28 AM IST

सारण:जिले के एकमा थाना इलाके में चार दिन पूर्व एक एसबीआई के सीएसपी संचालक मुकेश कुमार गुप्ता को बाइक सवार अज्ञात तीन लूटेरों ने गोली मारकर छह लाख रुपए लूट लिए थे. सीएसपी संचालक की हत्या और लूट के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे. वारदात के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग मिलने की जानकारी सामने नहीं आयी है. इसी मामले में गुरुवार को डीआईजी एकमा थाना पहुंचे.

बता दें कि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को एसपी के अलावा एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने भी एकमा थाने में पहुंच कर वारदात से संबंधित जरूरी जानकारी ली. वहीं वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिस इंस्पेक्टर सहित एकमा और आसपास के थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश भी दिए.

सांसद ने की घटना की निंदा
इसके पूर्व तीन दिनों में एकमा थाने की पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर छोड़ा गया है. मामले में पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वहीं क्षेत्र में इस घटना के उद्भेदन में विलंब होने से असंतोष बढ़ता जा रहा है. इस बीच घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. सांसद सिग्रिवाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.

पुलिस पिकेट बनाने की मांग
बता दें कि सांसद ने सारण रेंज के डीआईजी से फोन पर बातचीत कर मामले के शीघ्र उद्भेदन के लिए एक स्पेशल एसआईटी टीम का गठन करने का आग्रह किया है. वहीं सांसद ने डीआईजी से बात कर बढ़ती लूट और हत्या की घटनाओं को देखते हुए एकमा और दाउदपुर के बीच एक पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है. इसको लेकर डीआईजी ने भी अपनी सहमति जतायी है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details