सारण:जिले के मसरख थाना अंतर्गत लखनपुर गोलंबर से तरैया को पानापुर से जोड़ने वाली सड़क के मध्य बना पुल ध्वस्त होने से उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
तेज पानी में बहा पुल
मसरख से पानापुर प्रखंड के बीचों-बीच से गुजरने वाला पानापुर तरैया मुख्य सड़क जो कि मसरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलंबर से सटे पुल एवं सड़क बाढ़ के तेज पानी में क्षतिग्रस्त होकर बह जाने के कारण ध्वस्त हो गया था.
महीनों बाद भी मरम्मती नहीं
महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क का मरम्मत आज तक नहीं हो पाया है. जिससे इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, बाढ़ प्रभावित इलाके से बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर चुका है.
लोगों की बढ़ी परेशानी
बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामीण सड़क की मरम्मती के बाद चालू हो चुकी है. वहीं मशरख प्रखंड के लखनपुर गांव में क्षतिग्रस्त हुए पुल का डायवर्जन नहीं बनने की वजह से इस रास्ते पर आवागमन बिल्कुल बंद है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पथ से ग्रामीण क्षेत्र समेत पटना से गोपालगंज जाने वाली छोटी गाड़ियां भी सैकड़ों की संख्या में हुए गुजरती थी.
जल्द निर्माण की मांग
लोगों ने सरकार समेत जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य कराए और इसके साथ ही सड़क की मरम्मत का कार्य भी जल्दी से जल्दी कराया जाये.