छपरा:जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस सेवा सप्ताह में मानव सेवा से लेकर वृक्षारोपण तक का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस सेवा सप्ताह की शुरुआत 14 सितंबर से शुरू किया गया था और 20 सितंबर तक यह कार्यक्रम किया जाएगा.
छपरा: PM नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर किया गया दीपोत्सव का आयोजन - Prime Minister Narendra Modi's birthday
छपरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान सदर अस्पताल और जिले के सभी पीएचसी पर गरीबों और लाचार व्यक्तियों को फ्री में दवाई उपलब्ध कराई गई.
जिले के सभी पीएचसी पर गरीबों को बांटा गया फल
इस कार्यक्रम के प्रथम दिन छपरा के सदर अस्पताल और जिले के सभी पीएचसी पर गरीबों और लाचार व्यक्तियों को फ्री में दवाई उपलब्ध कराई गई और मरीजों को फल और बिस्कुट का वितरण किया गया. वहीं वृक्षारोपण और स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जबकि आज 17 सितंबर को भाजपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के सभी मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से दीयों से सजाया गया था.
मतदान केंद्र पर लगाया जाएगा दस पेड़
दीपोत्सव के इस आयोजन में छपरा के मारुति मानस मंदिर के परिसर में आकर्षण रूप से दीयों को सजाया गया था. इस में सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की और बजरंग बली का आरती और पूजन किया गया. सेवा सप्ताह में कल स्वच्छता अभियान का का कार्यक्रम के साथ ही जिले के शहरी भाग और ग्रामीणों इलाकों के सभी मतदान केंद्र पर कम से कम दस पेड़ लगाया जाएगा.