छपरा: जलालपुर थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास एनएच-331 के सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव की झाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज
विशुनपुरा गांव की झाड़ी में एक युवक का शव मिला है. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ग्रमीणों ने सबसे पहले शव को देख, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मृत युवक की पहचान बनियापुर थाने के हरपुर कराह गांव के दीनबंधु प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र सोनू कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है. युवक पटना में रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, जलालपुर थानाध्यक्ष मो. असदुल इसलाम ने बताया कि शव को देख लगता है कि तीन-चार दिन पहले उसकी कहीं दूसरी जगह हत्या की गई. फिर उसके शव को यहां झाड़ी में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. मामले में पुलिस ने बाताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.