सारण(छपरा):भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नया जान टोला (राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास) एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान भोला चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र सुधीश कुमार के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के पिता भोला चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सारण: फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि घर के ऊपरी मंजिल पर कमरे में सो रहे सुदीश ने देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो वह पंखे से झूलते हुए पाया गया.
बताया जाता है कि घर के ऊपरी मंजिल पर कमरे में सो रहे सुदीश ने देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह पंखे से झूलते हुए पाया गया. परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मृतक के पिता भोला चौधरी ने बताया कि दोपहर में खाना खाकर वह सो गया और देर शाम तक जब वह दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उसका मृत अवस्था में शव पाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.