सारण:बिहार के सारण जिला में शव बरामद किया गया है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार की है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या धारदार हथियार की गई है. जिसके बाद शव को कचरे के ढेर पर फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पार्टनरशिप पर चलाता था नर्सिंग होम
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नई बाजार निवासी मोतज्जिर खान के रूप में की गई है. शव को मंगलवार को स्थानीय लोगों ने नई बाजार मोहल्ले के पास कचरे के ढेर में पड़े देखा. जिसके बाद भगवान बाजार पुलिस (Bhagwan Bazar Police Station) को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.