छपरा:मसरख थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास एसएच-19 के किनारे बाढ़ के पानी से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. काफी दिनों तक पानी में रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छपरा: बाढ़ के पानी में अज्ञात का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस - बाढ़ के पानी में अज्ञात शव बरामद
छपरा में बाढ़ के पानी से एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है. पुलिस शव की पहचान के लिए जांच पड़ताल कर रही है.
क्या है मामला
गांव के लोगों ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब एक तेजी से जा रही एंबुलेंस ने छपरा की तरफ से आकर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पहले पुलिया के पास पानी में कुछ भारी वस्तु फेंककर फरार हो गई. सुबह उसी जगह पर पानी में स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना मसरख पुलिस को दी गई. इसकी जानकारी मिलते ही मसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पहचान में जुटी पुलिस
इस बारे में मसरख थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि गांव के लोगों की मदद से गहरे पानी से अज्ञात शव को बाहर निकाला गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और शव की पहचान के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.