सारण(छपरा): जिले के मशहूर कोचिंग संचालक एमके सिंह की बेटी ने शुक्रवार को अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गई. इस घटना के बाद परिजन आनन-फानन में लड़की को इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
छपरा: कोचिंग संचालक की बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में PMCH रेफर - saran
कोचिंग संचालक की बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 9 बज के करीब कोचिंग संचालक की 19 साल की बेटी ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के थर्ड फ्लोर पर चली गई. वो अपने सिर में गोली मार ली. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, परिजन और पुलिस कुछ भी बता नहीं पा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?
बीजेपी से जुड़े हैं कोचिंग संचालक
बता दें कि कोचिंग संचालक एमके सिंह बीजेपी से जुड़े हुए हैं. 2019 में उन्होंने महाराजगंज से लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था.