छपराः बिहार के छपरा में महावीरी झंडा अखाड़ा का आयोजन किया गया था. इस दौरान रातभर बार-बालाओं के डांस (bar girls dance in chapra) की व्यवस्था की गई थी. बार बालाओं ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जमकर अश्लील ठुमके लगाए. वहां पर शांति व्यवस्था के लिए लगाये गए पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवानों के साथ महिला अधिकारी और जवान भी मौजूद थे. इसुआपुर में शुक्रवार की शाम ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ेंः देखें VIDEO : बार बालाएं लगाती रहीं ठुमके, RJD नेता लुटाते रहे रुपये
प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखीः छपरा के इसुआपुर में प्रशासनिक निर्देशों को तार-तार करने का उदाहरण तब देखने को मिला, जब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने भद्दे भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर डांस किया. बार-बालाएं अश्लील गानों पर रातभर ठुमके लगती रहीं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान मजे लेते रहे. महावीरी झंडा यात्रा मेले में ड्यूटी पर महिला पुलिस भी तैनात थीं. फिर भी ऑरकेस्ट्रा में बार-बालाएं अश्लील डांस करती रहीं. इस पर न तो पूजा समिति के लोगों ने हस्तक्षेप किया न ही अधिकारियों ने.
पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान भी बने दर्शकः जिला प्रशासन ने पुराना जुमला आर्केस्ट्रा नहीं बजेगा, डीजे नहीं बजेगा, डांस नहीं होगा, एक बार पुनः दोहराया, लेकिन पूजा कमेटियों को इस से कोई मतलब नहीं था. पुलिस प्रशासन का आदेश उनके ठेंगे पर है. इसुआपुर की पवित्र धरती पर महावीरी झंडा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने का असली मकसद क्या होता है यह बात पूजा समिति के लोग भी अच्छी तरह से जानते थे. इसलिए लोगों के इच्छा के अनुरूप 'हव वाला फिल दा' जैसे गंदे गानों की प्रस्तुति दी जाती रही. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन भी पूरी तरह से टाइट थी. लगभग आधा दर्जन पुलिस के बड़े पदाधिकारी आसपास के सभी थानों की पुलिस बीएमपी के जवान और महिला पुलिस के जवान मेले की सुरक्षा में तैनात थे.
भक्ति कार्यक्रमों में ऑर्केस्ट्रा पर रहती है पाबंदीः धार्मिक, भक्ति और देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन पर प्राशासन का सख्त निर्देश रहता है कि किसी भी तरह के अश्लील गाने नहीं बजेंगे. दुर्गा पूजा हो, काली पूजा हो, सरस्वती पूजा हो, मुहर्रम का ताजिया जुलूस हो या फिर महावीर जयंती का जुलूस या मेला हो डीजे पर पाबंदी रहती है. साथ ही तेज आवाज में अश्लील व गंदे गाने बजाने पर भी रोक रहती है. जब अश्लील गाने और डीजे तक पर रोक रहती है तो फिर भक्ति आयोजन में ऑरकेस्ट्रा में अश्लील गानों पर बार-बालाओं के गंदे डांस किस हद तक नियम के दायरे में है या फिर प्रशासनिक निर्देशों की इसे स्पष्ट अवहेलना कही जाए.
ये भी पढ़ेंः छपरा में निकाला गया महावीरी झंडा, डीजे प्रतिबंध के बावजूद हुआ बार बालाओं का डांस