बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे - हादसा

छपरा जिले के पानापुर अंचल के रसौली गांव से एक बड़ी खबर आ रही है. गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए हैं.

सिलेंडर ब्लास्ट में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2019, 9:47 PM IST

सारण: नापुर अंचल के रसौली गांव में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. सिलेंडर फटने से कुल 6 लोग झुलस गए हैं. सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. इधर, ग्रामीणों की घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हालांकि घटना में पूरा घर मलवे में तब्दील हो गया.

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि गांव के ही सुदर्शन दास के घर में देर शाम महिलाएं खाना बनाने में जुटी थी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग की लपटें पूरे घर में फैल गई. घर में सोए सभी लोग जबतक घर से बाहर निकलते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

पुलिस प्रशासन को दी गई जानकारी
घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है. बता दें कि इन दिनों तापमान में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में आग का कहर जारी है. प्रसाशन द्वारा एहतियात बरतने के बाद भी क्षेत्र में आये दिन अगलगी की घटना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details