सारण:पानापुर-मशरक प्रखंड ( Mashrak Block ) के सीमा से गुजरनेवाली घोघारी नदी ( Ghoghari River ) पर रसौली गांव ( Rasoli Village ) में बना जमींदारी बांध टूट गया है. बांध अत्याधिक पानी का दबाव सह नहीं सका और ध्वस्त हो गया. जमींदारी बांध टूटते ही घोघारी नदी का पानी तेजी से रसौली एवं बकवा पंचायत के गांवों में फैलने लगा है.
ये भी पढ़ें-गंडक छोड़ बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे, कोसी से मुश्किलें बढ़ने की संभावना
रसौली एवं बकवा पंचायत के गांवों में पानी फैलनेे से लोगों में अफरातफरी मच गई. रसौली, धनौती, बकवा, पानापुर आदि गांवों के निचले इलाकों में लगे धान के बिचड़े सहित अन्य फसलें पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पहले ही डूबी थी. वहीं जमींदारी बांध के टूटने के कारण ऊंचे स्थानों पर लगी फसलों के डूबने का भी अंदेशा हो चला है.
ग्रामीणलगातार हो रही बारिश एवं जून माह में ही उफनाई घोघारी नदी की भयावहता से आनेवाले दिनों को लेकर अभी से ही सशंकित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में पानी तेजी से फैल रहा है जिससे अब मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी. संभावित बाढ़ की आशंका से निचले इलाकों में बसे ग्रामीण अब विस्थापन की तैयारी में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-सारण: जलस्तर में कमी होते ही पानपुर में तेजी से कटाव कर रही गंडक नदी