सारण :गंगा के जलस्तर में पिछले एक सप्ताह से वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ ही लोगों के मन में खौफ भी दिख रहा है. सारण में पिछले एक सप्ताह से दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक, गांधीकुटीर घाट से लेकर रामदासचक और अन्य गंगा घाट के बीच गंगा नदी में लगातार तीन मगरमच्छों को देखा जा (Crocodile In Ganga) रहा है. कई किलोमीटर के इलाके में यह मगरमच्छ लगातार भ्रमण करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - VIDEO: नदी से निकलकर सड़क पर आया मगरमच्छ, नजर पड़ते ही मचा हड़कंप
मगरमच्छ को देखकर लोग परेशान :मगरमच्छ को देखकर नदी किनारे रहने वाले लोग काफी भयभीत दिखाई पड़ रहा हैं. जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इन मगरमच्छों को पकड़ा (Crocodile In Saran) जाए. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक इस विषय में कोई कार्रवाही नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि नदी में कोई भी व्यक्ति स्नान करने के लिए भी नहीं जा रहा है. यहां तक कि लोग नदी किनारे शौच करने जाने से भी घबरा रहे हैं.