सारण:बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. आज छपरा (firing in chapra) में अपराधियों ने अहले सुबह एक युवक को गोली मार दिया. गोली लगने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. अपराधियों ने उस युवक को दो गोली मारी (criminals shot youth in Saran) है. यह मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. गंभीर रूप से जख्मी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव (youth shot in Hansrajpur Village Saran) निवासी स्वर्गीय अशोक गुप्ता का 32 वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार गुप्ता है.
पढ़ें- Crime in Saran: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग, एक लाख के जेवर की लूट
घर से बुलाकर मारी दो गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह उसके दरवाजे पर तीन बाइक पर सवार होकर 6 युवक पहुंचे थे और उसे बुलाकर अपने साथ जलालपुर थाना के भट्ट केसरी गांव ले गए. जहां उन लोगों के द्वारा अश्वनी के ऊपर गोली चलाई गई. इस दौरान दो गोली अश्वनी को लगी जिसमें एक दाहिने जांघ में लगी. वहीं दूसरी गोली घुटने के समीप से पैर को छूते हुए निकल गई है. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
4 हमलावरों को पहचानता है युवक:उपचार के क्रम में जख्मी युवक ने बताया कि सुबह उसके घर पर 3:05 बजे तीन बाइक से 6 लोग पहुंचे. जिसमें 4 लोगों को अश्वनी पहचानता था जबकि 2 लोगों को नहीं पहचानता था. वे अपराधी इसे अपने साथ लेकर जलालपुर के भट्ट केसरी गांव ले गए. जहां इन सभी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बातों ही बातों में उनलोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस ने साधी चुप्पी:गोली मारने के बाद सभी युवक भाग निकले. इस मामले में घायल अश्वनी ने बताया कि उनके द्वारा छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चार लोग को नामजद किया गया है और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर जलालपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लेकिन मामले को लेकर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया है. पुलिस का तर्क है कि इससे जांच कार्य मे बाधा आएगी.
पढ़ें- सारण में फ्लिपकार्ट एजेंसी से पांच लाख कैश लूट, सामान भी ले भागे बदमाश