सारणःदाउदपुर थाना क्षेत्र का सरयू पार गांव सोमवार को बमबाजी और फायरिंग (Bombing And Firing) से थर्रा उठा. जमीन विवाद (Land Dispute) में असामाजिक तत्वों ने दालान का निर्माण करवा रहे रामेश्वर यादव के साथ पहले गाली-गलौज की. इसके बाद दहशत फैलाने को लेकर बमबाजी और कई राउंड फायरिंग की. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- मां ने पटना के PK गैंग से 5 लाख में किया सौदा, टॉपर 'जूली' को बना दिया अपराधी
दरअसल, सरयू पार गांव निवासी रामेश्वर यादव अभी झोपड़ी में रहते हैं. वे अपनी पैतृक जमीन पर दालान बनवा रहे थे लेकिन इस बीच कुछ असमाजिक तत्व मौके पर पहुंचकर रामेश्वर यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रोकने को कहा. जब रामेश्वर और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.