बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदमाशों ने ग्राहक बनकर व्यापारी को गोदाम पर बुलाया, फिर मारपीट कर लूटे 1.75 लाख रुपए - criminals beaten businessmen

छपरा के व्यस्ततम बाजार पश्चिमी साढ़ा रोड के दर्शन नगर में बदमाशों ने व्यवसायी को गोदाम में बंद कर पिटाई की और उससे सोने की चेन व नकदी लूटकर फरार हो गये.

अपराधियों ने व्यापारी को पीटा
अपराधियों ने व्यापारी को पीटा

By

Published : Aug 9, 2021, 10:46 PM IST

सारण: जिले में बेखौफ बदमाशों (Criminals) ने ब्रांडेड बिस्किट एजेंसी के मालिक को उसके गोदाम में बंद करके पिटाई की और रॉड से हमलाकर (Attack with Rod) उसका सर फोड़ दिया. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से सोने की चेन और पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- गयाः ठेकेदार से चार लाख रुपये की लूट, लुटेरे बैंक से कर रहे थे पीछा

बता दें कि मारपीट और लूट की पूरी शहर के व्यस्ततम बाजार पश्चिमी साढ़ा रोड के दर्शन नगर में घटी. जहां देर शाम ब्रांडेड बिस्किट के होलसेलर व्यापारी को उनके गोदाम पर बुलाया और पहले एक व्यक्ति गोदाम में आया. उसके बाद लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों ने हथियार के साथ उन्हें घेर लिया और उन्हें उनके गोदाम में बंद करके उनसे नकदी और सोने की चेन लूट ली.

उन्हें रॉड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और अपराधी इस घटना को अंजाम देकर उन्हें गोदाम में बंद करके आराम से चलते बने. इसके बाद किसी तरह वह अपने गोदाम से बाहर निकले और शोर मचाया. लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. बुरी तरह से घायल दुकानदार ने जब शोर मचाया तो स्थानीय लोग वहां पर जमा हुए और अपराधियों का पीछाकर एक अपराधी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- आरा में सरेशाम 2 ज्वेलरी दुकानों से 10 लाख की लूट

घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details