बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: मशरक में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल - Excise Department Team In Chapra

बिहार के सारण में महाराणा प्रताप चौके के पास शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस छापेमारी करने के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर लौट रही थी. तभी इलाके की महिलाओं ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
छपरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Apr 4, 2023, 11:37 AM IST

छपरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

छपरा: बिहार के छपरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Excise Department Team In Chapra) हुआ. मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर बहरौली के शेखपुरा गांव में शराब धंधेबाजों को पकड़ने जा रही उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों के सहयोगियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है. हालांकि टीम ने हमला के बावजूद भी गिरफ्तार किए गए शराब धंधेबाज को पकड़कर थाने लेकर चली आई. यह मामला सोमवार की देर रात का है.

ये भी पढे़ं-Nawada News: नवादा में पुलिस टीम पर हमला, शराब मामले में छापेमारी के दौरान हुई घटना

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला: उत्पाद विभाग के घायल जवान राजीव कुमार ने बताया कि 'उत्पाद विभाग की टीम मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में छापेमारी करने पहुंची. वहां से उत्पाद विभाग की टीम ने दो शख्स को शराब के मामले में हिरासत में लिया. लौटते समय कई महिलाओं की झुंड ने गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ाने के लिए टीम पर हमला बोल दिया. जबकि वहां से हिरासत में लिए गए दोनों कारोबारी को टीम अपने साथ लेकर छपरा निकल पड़ी. उसी दौरान रास्ते में महाराणा प्रताप चौक पर पीछे से कई बाइक सवार अज्ञात लोगों ने एकाएक वाहन के आगे पहुंचकर हमला कर दिया.

पुलिस जवान को आई काफी चोट:थानाध्यक्ष आशुतोष कुमारने बताया कि 'इस हमले में एक पुलिस के जवान को काफी चोटें आई है. टीम में मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया'. घायल जवान ने बताया कि लोहे के रॉड से भी उसके उपर हमला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details