बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: आधी रात को खूनी खेल, सौतेले भाई की चाकू मारकर हत्या

छपरा में आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. पिछले एक-दो दिनों से घर में सौतेले भाईयों के बीच विवाद चल रहा था. घटना के दिन में भी आपसी मारपीट हुआ थी. जिसके बाद रात बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में युवक ने की सौतेले भाई की हत्या
छपरा में युवक ने की सौतेले भाई की हत्या

By

Published : Jun 24, 2023, 1:54 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या युवक को युवक के अपने ही सौतेले भाई ने अंजाम दिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि आधी रात को 40 वर्षीय युवक ने सौतेले छोटे भाई चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला गौरा ओपी क्षेत्र विष्णुपुरा गांव का है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुंद्रिका राम के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सौतेला भाई 40 वर्षीय उमेश राम बताया जा रहा है.

पढ़ें-Double Murder in Chapra: जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या.. तीन लोग घायल

दो दिनों से चल रहा था विवाद: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पिछले एक दो दिनों से घर में सौतेले भाईयों के बीच विवाद चल रहा था. घटना के दिन में भी आपसी मारपीट हुई थी. इसी बीच रात में सौतेले भाई ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस को हत्या सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"पिछले एक दो दिनों से घर में सौतेले भाईयों के बीच विवाद चल रहा था. घटना के दिन में भी आपसी मारपीट हुई थी. इसी बीच रात में सौतेले भाई ने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया."-परिजन

तिलक समारोह से आकर की भाई की हत्या:आरोपी उमेश राम गांव के तिलक समारोह में गया था. जब वो देर रात लौटा तो अपने सौतेले भाई मुंद्रिका राम पर सोए अवस्था में लगातार कई बार चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद खून से लथपथ अवस्था में सौतेले भाई को छोड़कर वो फरार हो गया और आरोपी थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से मृतक के घर पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details