छपरा (सारण): बिहार के सारण में नाला बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वार्ड पार्षद को चाकू मारकर घायलकर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कठहरी बाग इलाके की है. जहां सरकारी नाला निर्माण कार्य का विरोध कुछ लोगों ने किया. जिसमें नगर निगम छपरा के वार्ड नम्बर 37 के वर्तमान पार्षद राहुल गिरी को रावल टोला के मंटू सिंह और उनके पुत्र आकाश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू गोदकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: छपरा: विवादित जमीन पर ईंट रखने में चाकूबाजी, एक की मौत, आठ घायल
छपरा में वार्ड पार्षद पर चाकू से हमला:घटना की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद राहुल गिरी का भाई मौके पर पहुंचा और घायल भाई को उठाकर नगर थाना पहुंचा. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गये. सदर अस्पताल पहुंचे दोनों भाइयों पर विरोधी गुट ने दोबारा हमला कर दिया. इससे अस्तपाल में अफरा-तफरी मच गई. राहुल के भाई शेखर को भी चाकू गोदकर घायल कर दिया. बहरहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
अस्तपाल में दोबारा किया हमला: इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे शेखर गिरी ने बताया कि वार्ड नम्बर 37 में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसको मंटू सिंह और उनके सहयोगियों ने काम को रोक दिया. नाली का काम रोकने की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे तो उनके बीच विवाद हो गया और थोड़ी ही देर में हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और एक पक्ष से राहुल गिरी जबकि दूसरे पक्ष से मंटू सिंह और उनका पुत्र आकाश सिंह घायल हो गया. इस हमले में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
"वार्ड में नाली का निर्माण हो रहा था. कुछ लोग विरोध कर रहे थे. काम बंद करने की सूचना पर भाई राहुल गिरी पहुचे. इतने में लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां दोबारा हमला कर दिया."- -शेखर गिरी, वार्ड पार्षद का भाई