बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News : प्रसव के दौरान महिला की मौत, पुलिस अधीक्षक के आवास पर शव लेकर पहुंच गए परिजन - Chapra news

Woman dies during delivery in Chapra: छपरा में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. आक्रोश बढ़ता देख नर्सिंग होम में मौजूद कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भागे गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 4:34 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. उनके इस उग्र हंगामे को देखकर अस्पताल कर्मी डर गए और मौके देखकर वहां से भाग निकले. बाद में किसी ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया.

नवविवाहिता ने तोड़ा दम: मिली जानकारी के अनुसार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में नवविवाहिता अतुल वर्मा की पत्नी रेखा देवी गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर इलाज कराने आई थी. जहां चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन का सलाह दी. वहीं, परिजनों से हामी पाने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन तो किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका. जिससे महिला की मौत हो गई.

अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप:घटना की जानकारी बाहर आते ही एक-एक कर सभी अस्पताल कर्मी वहां से भाग गए. वहीं, परिजनों तक जैसे ही सूचना पहुंची सभी आक्रोशित हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया. साथ ही डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. इस बीच किसी ने घटना की सूचना भगवान बाजार पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर बल के साथ पहुंची और परिजनों को शांत कराकर घटना की जांच में जुटी गई. इस दौरान परिजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच गए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं न्याय की मांग करने लगे. वहीं, बाद में एक टीम वहां पहुंची और परिजनों को शांत कराकर मौके से हटाया. साथ ही जल्द से जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का भी आश्वाश्न दिया.

नर्सिंग होम पर हो सख्त कार्रवाई: बता दें कि छपरा में सरकारी अस्पताल का हाल काफी देनिय है. ऐसे में ज्यादातर परिजन मरीज को लेकर निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में जाते है. जहां उन्होंने बेहिसाब पैसे भी लिए जाते और कुछ केसों में लापरवाही भी बर्ती जाती है. ऐसे में सरकार को इन निजी नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़े- प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल.. नर्सिंग होम में की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details