बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: युवक को अपहरण के बाद चाकुओं से गोदा, पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास - पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास

छपरा में युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना राम जयपाल कॉलेज के पास की है. जहां चार से पांच लोगों ने युवक को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठा लिया. उसे डोरीगंज ले जाकर पहले चाकुओं से गोदा फिर युवक को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का भी प्रयास किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में युवक का अपहरण
छपरा में युवक का अपहरण

By

Published : Jul 27, 2023, 11:07 PM IST

छपरा (सारण) :बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है. गुरुवार को एक युवक को कुछ लोगों ने राम जयपाल कॉलेज अगवा कर लिया. उसके बाद युवक को डोरीगंज ले जाकर मारपीट की. उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उस पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का भी प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष के लोगों के द्वारा उन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: Chapra News: 'हत्या के इरादे से हुआ था सुनील राय का अपहरण'- SP डॉ. गौरव मंगला

छपरा में युवक का अपहरण : घटना शाम के पांच बचे के आसपास की है. युवक राम जयपाल कॉलेज किसी काम से आया था. तभी उसको चार-पांच लोगों ने जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठा लिया और यहां से ले गए और डोरीगंज ले जाकर उसके साथ जबरदस्त मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास : इस घटना के बारे में घायल युवक ने बताया कि बीते नवंबर माह में उसकी चाचा की शादी डोरीगंज चिरांद में हुई थी. शादी के लगभग महीने भर बाद ही नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने उसका शव दरवाजा तोड़कर निकाला था. उसके बाद से दोनों परिवार के बीच अदावत शुरू हो गई थी. इसके पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है. आज गुरुवार को जबरदस्ती स्कॉर्पियो से ले जाकर मारपीट की गई और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details