बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime : छपरा में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूट की योजना बनाते समय मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दबोचा - ईटीवी भारत बिहार

छपरा में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

chapra Etv Bharat
chapra Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 9:50 PM IST

सारण (छपरा) : सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज चार अपराधियों को दबोचा गया है. लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें - छपरा में लूट की साजिश करते चार बदमाश गिरफ्तार, बैंक मैनेजर से लूट मामले का खुलासा

छपरा में चार अपराधी गिरफ्तार : मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विवेक दीप को जानकारी मिली थी कि मेहिया गांव के पास कुछ आपराधिक तत्व जुटे हुए हैं. पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जगह पर छापेमारी की. पुलिस ने वहां से चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा. इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और मोबाइल को जब्त किया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 745/ 23 दर्ज किया गया है.

पकड़े गए अभियुक्तों का रहा है आपराधिक इतिहास : पकड़े गए सभी अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. जिनकी पहचान ऋषभ कुमार सिंह, आकाश सिंह, आकाश चौधरी और ओम प्रकाश सिंह गुप्ता के रूप में हुई है. पकड़े गए अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह पर गरखा थाना एवं नगर थाना में कई कांड दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह एवं आकाश चौधरी पर मुफस्सिल थाना में दो कांड दर्ज हैं. जबकि ऋषभ सिंह का परसा थाना और मुफस्सिल थाना, नगर थाना में कांड दर्ज हैं.

कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी : पकड़े गए अपराधियों ने कई घटनाओं में शामिल रहने की बात को स्वीकार किया है. पकड़े गए सभी कुख्यात अपराधी की श्रेणी में आते हैं. इनको पकड़ने में मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह, सुजीत कुमार तथा मुफस्सिल थाना के अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भागीदारी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details