सारण (छपरा) : बिहार के सारण में अपराधके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग की. जहां बदमाशों ने शाखा से रुपये कलेक्शन कर जा रहे एक गैस एंजेसी कर्मचारी से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
गैस एजेंसी कर्मचारी से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शाखा तरैया के नारायणपुर में है. जिसको लेकर मढौरा इंडियन गैस एजेंसी कर्मी आज सोमवार को अपने अन्य शाखा से पैसा कलेक्शन कर जा रहे थे. तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग के पास बदमाश घात लगाए अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद हथियार के बल पर 5 लाख का थैला लूट लिया और आसानी से फरार हो गये.
पुलिस कर रही छापेमारी:घटना के बाद मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की सूचना पीड़ित गैस एजेंसी कर्मी ने अपने एजेंसी मालिक एवं तरैया थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.