बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Saran: गैस एजेंसी के कर्मचारी से 5 लाख की लूट, अपराधियों ने ओवरटेक कर पिस्तौल दिखाकर लूट लिए पैसे - Crime in Saran

Crime in Saran: सारण में लूट का मामला सामने आया है. यहां एक गैस एजेंसी कर्मचारी से बेखौफ बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट की और फरार हो गए. घटना तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गैस एजेंसी से पांच लाख की लूट
गैस एजेंसी से पांच लाख की लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 4:59 PM IST

सारण (छपरा) : बिहार के सारण में अपराधके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग की. जहां बदमाशों ने शाखा से रुपये कलेक्शन कर जा रहे एक गैस एंजेसी कर्मचारी से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

गैस एजेंसी कर्मचारी से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शाखा तरैया के नारायणपुर में है. जिसको लेकर मढौरा इंडियन गैस एजेंसी कर्मी आज सोमवार को अपने अन्य शाखा से पैसा कलेक्शन कर जा रहे थे. तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग के पास बदमाश घात लगाए अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद हथियार के बल पर 5 लाख का थैला लूट लिया और आसानी से फरार हो गये.

पुलिस कर रही छापेमारी:घटना के बाद मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की सूचना पीड़ित गैस एजेंसी कर्मी ने अपने एजेंसी मालिक एवं तरैया थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

"गैस कंपनी के कर्मचारी से पांच लाख रुपये की लूट की सूचना मिली है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस जांच में जुट गई है और छापेमारी कर रही है."-आशुतोष कुमार, तरैया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

सारण: बैंक में कैश जमा कराने जा रहे CSP संचालक से 1.48 लाख रुपए की लूट

सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details