सारण:बिहार के सारण में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तरैया थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. पुलिस कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस इनके पास से दो देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, तीन चाकू, दो फाइटर एक मोटरसाइकिल एक स्कॉर्पियो एवं पांच मोबाइल को जब्त किया. पुलिस ने तरैया थाना में में पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Saran News: सोनपुर बैंक लूट कांड मामले का खुलासा, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सारण में पांच अपराधी गिरफ्तार: पकड़े गए अपराधियों के द्वारा पूछताछ में बताया गया की पिकअप को अन्य गाड़ी लूटने वाले थे. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. तरैया पुलिस ने तरैया पुलिस ने इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में चालान करके जेल भेज दिया है. इन सभी ने कई अन्य कांडों में भी शामिल होने की बात स्वीकारी है.
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान:पकड़े गए अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अभियुक्त में राणा कुमार पिता शिव शंकर राय साकिंन बैलौर थाना पानापुर जिला सारण, बिट्टू कुमार पिता सुनील सिंह साकिन पहाड़पुर थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज, प्रिंस कुमार पिता रविंद्र सिंह साकिन लगुनी थाना पानापुर जिला सारण, भास्कर कुमार पिता विक्रमा राम साकिन गम्हारी थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज, कमलेश कुमार पिता पवन राय साकिन टोहटा जगतपुर थाना पानापुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है.
"अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों ने अपराध स्वीकार कर ली है. पुलिस पूछताछ के बार सभी को जेल भेज दिया है."- आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष तरैया