छपरा:बिहार केसारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गढ़वाल टोला गांव में रविवार को करंट वाले तार की चपेट में आने से दंपति की मौत (Couple dies due to electrocution) हो गई. मृतकों में 65 वर्षीय रामनाथ ठाकुर और 60 वर्षीया लीलावती देवी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ ठाकुर अपने घर पर स्नान कर रहे थे, इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. बचाने गई पत्नी भी इसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को इस स्थिति में देखकर घर में कोहराम मच गया.
पढ़ें-करंट की चपेट में आने से हवलदार की मौत, छत पर टहलने के दौरान हुआ हादसा
मोटर चालू करने के दौरान लगा करेंट: बता दें कि गढ़वा टोला गांव में घर के बाहर लगे कल पर पानी वाला मोटर रामनाथ ठाकुर चालू कर रहे थे, इसी बीच वह बिजली की चपेट में आ गए. वह छटपटाने लगे, उन्हें इस हालत में देख उनकी पत्नी लीलावती देवी उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, जिसके बाद वह भी करंट की चपेट में आ गई. जब तक घर वाले और आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
घर में पसरा मातम: सूचना पाकर गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चों का हाल भी बेहाल है. घटना के बाद से गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है.
पढ़ें-बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत