सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 29 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास में चौथी बार दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन आगामी 28 मई को होना है. इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों से 16 मई से लेकर 20 मई तक ही आवेदन मांगे गए हैं. जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के jpv.bih.nic.in वेबसाइट्स पर उपलब्ध है. छात्रों को उस फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा कराना होगा.
कुलसचिव ने दी जानकारी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टन श्रीकृष्ण ने बताया कि जेपीयू के सभी सीनेट और सिंडिकेट सदस्यों, सभी डीन, पीजी के सभी 17 विभागों के विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को पूर्व में ही इसकी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जेपीयू के 17 स्नातकोत्तर विभाग और पीएचडी छात्रों को ही आवेदन करना होगा. जो 2013-15 सत्र की परीक्षा में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के उत्तीर्ण हुए हों. साथ ही 01 मई 2015 से 30 अप्रैल 2019 के बीच पीएचडी पास छात्र-छात्राओं का आवेदन भी स्वीकार किया जाएगा.