छपराः छपरा में 22 जनवरी को होने वाले मेयर पद पर उपचुनाव के लिए राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रचार किया. नगर निगम में होने वाले उपचुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार रवि रोशन उर्फ गुड्डू के समर्थन में तेज प्रताप अचानक छपरा पहुंचे और रोड शो किया. उन्होंने गुड्डू को मेयर पद पर आसीन करने के लिए लोगों से अपील भी की.
लालू कर रहे सुनीता देवी का समर्थनः इसी के ठीक बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हुआ जो किसी समारोह का है. उसमें यह स्पष्ट रूप से सुनीता देवी जो पूर्व में मेयर रह चुकी हैं, उनको जीताने की अपील की जा रही है. लालू प्रसाद यादव इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि गुड्डू लड़का ठीक नहीं है. हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं है. यहां पर यह बात काफी दिलचस्प है कि एक ही पार्टी के दो नेता और पिता पुत्र दो अगल-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं.
रवि रोशन के समर्थन में तेज प्रतापःराजद के ही वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव छपरा नगर निगम के मेयर के लिए रवि रोशन उर्फ गुड्डू का समर्थन कर रहे हैं, जबकि उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व मेयर सुनीता देवी को जिताने की अपील कर रहे हैं. अब यहां पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है.अब देखना होगा कि छपरा की जनता पिता द्वारा समर्थित उम्मीदवार को जिताकर नगर निगम का मेयर बनाती है या वन एवं पर्यावरण मंत्री पुत्र तेज प्रताप यादव के द्वारा समर्थित उम्मीदवार मेयर बनता है.