बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प, पिता लालू और पुत्र तेज प्रताप कर रहे अलग-अगल उम्मीदवारों का समर्थन

Corporation Election: छपरा में होने वाले मेयर पद के उपचुनाव के लिए अब मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि सतारूढ़ राजद द्वारा खुलकर दो अगल-अगल प्रत्याशियों का समर्थन किया जा रहा है. जिससे मुकाबले काफी रोचक हो गया है.

छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प
छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Jan 9, 2024, 9:13 AM IST

छपरा मेयर का मुकाबला हुआ दिलचस्प

छपराः छपरा में 22 जनवरी को होने वाले मेयर पद पर उपचुनाव के लिए राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रचार किया. नगर निगम में होने वाले उपचुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार रवि रोशन उर्फ गुड्डू के समर्थन में तेज प्रताप अचानक छपरा पहुंचे और रोड शो किया. उन्होंने गुड्डू को मेयर पद पर आसीन करने के लिए लोगों से अपील भी की.

लालू कर रहे सुनीता देवी का समर्थनः इसी के ठीक बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हुआ जो किसी समारोह का है. उसमें यह स्पष्ट रूप से सुनीता देवी जो पूर्व में मेयर रह चुकी हैं, उनको जीताने की अपील की जा रही है. लालू प्रसाद यादव इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि गुड्डू लड़का ठीक नहीं है. हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं है. यहां पर यह बात काफी दिलचस्प है कि एक ही पार्टी के दो नेता और पिता पुत्र दो अगल-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव व अन्य

रवि रोशन के समर्थन में तेज प्रतापःराजद के ही वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव छपरा नगर निगम के मेयर के लिए रवि रोशन उर्फ गुड्डू का समर्थन कर रहे हैं, जबकि उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व मेयर सुनीता देवी को जिताने की अपील कर रहे हैं. अब यहां पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है.अब देखना होगा कि छपरा की जनता पिता द्वारा समर्थित उम्मीदवार को जिताकर नगर निगम का मेयर बनाती है या वन एवं पर्यावरण मंत्री पुत्र तेज प्रताप यादव के द्वारा समर्थित उम्मीदवार मेयर बनता है.

चुनाव मैदान में 17 उम्मीदवारःइसके अलावा इस पद के लिए 15 और उम्मीदवार हैं, जो मेयर बनने के लिए दिन रात जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और मेयर पद के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं. साथ में काफी पैसा भी खर्च कर रहे हैं. गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के मेयर का उपचुनाव 22 जनवरी को होना है और इसके लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंः

छपरा में तेज प्रताप यादव का रोड शो, मेयर कैंडिडेट के पक्ष में किया प्रचार

छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन, ढोल नगाड़े और समर्थकों के साथ पहुंचे

Last Updated : Jan 9, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details