सारण : सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सारण जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. सीएम नीतीश की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
सारण: 21 अक्टूबर को सीएम नीतीश की सभा, कार्यकर्ताओं में उत्साह - बिहार विधानसभा चुनाव
चुनावी घमासान में सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. जेडीयू के नेताओं ने कहा कि सभा में आने वाले लोगों को मास्क दिया जाएगा. ताकि जारी गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो.
कार्यकम्र को सफल बनाने में जुटे नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सारण जिले में 21 अक्टूबर को पहला चुनावी आम सभा होने जा रहा है , जिसको लेकर जदयू जिलाध्यक्ष के कार्यकारी अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बैठक सभा को सफल बनाने की बात कही.
सभा में जुटेगी भीड़
परसा के जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के पक्ष में मुख्यमंत्री पहला आमसभा दरियापुर में करेंगे, उसके बाद मढ़ौरा में जदयू प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू के पक्ष में आमसभा करके लोगों को सम्बोधित करेंगे. जिला के कार्यकारी जदयू अध्यक्ष जय प्रकाश यादव Etv भारत से बात करते हुए कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है, घर- घर जाकर लोगों को बुलाया भी दिया गया है.