बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - छपरा में सड़क दुर्घटना

छपरा में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया.

road accident in chapra
road accident in chapra

By

Published : Mar 8, 2021, 6:02 PM IST

छपरा:डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव के समीप आरा-छपरा पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बालक की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. पुलिस सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद जमकर चले लात-घूंसे, बचाव करने गए दुकानदार की भी पिटाई

लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जाता है कि छपरा से आरा की तरफ जा रही एक अज्ञात वाहन ने करीब 10 वर्षीय एक बालक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने आक्रोशित होकर आरा-छपरा पुल पर यातायात बाधित करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और सड़क जाम हटवा दी है.

ये भी पढ़ें:कैमूर: बाइक सवाड़ ने मारी CRPF जवान को टक्कर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
परिजनों में कोहराम
मृतक की पहचान भूटेली महतो के पुत्र लालू महतो (10 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details