सारण: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से लौट रहे छपरा के एक व्यक्ति को पंजाब पुलिस के डीएसपी ने ट्रेन में गोली मार (DSP Of Punjab Police Shot In Train) दी. मामला पंजाब के जालंधर स्टेशन के पास मिथरल का है. सूचना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर जख्मी व्यक्ति को जालंधर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है.
यह भी पढ़ें:शिक्षा की गुणवत्ता जानने सारण के डीएम बने दसवीं क्लास के विद्यार्थी
नशे में धुत डीएसपी ने की गोलीबारी: बता दें, ट्रेन में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सादे लिबास में पंजाब पुलिस का डीएसपी रणधीर सिंह चढ़ा था. जो पूरे नशे में नजर आ रहा था. वहीं ट्रेन में बैठने के लिए व्यक्ति से विवाद हुआ और नशे में धुत डीएसपी ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी. जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद उस व्यक्ति को जालंधर अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
सारण का रहने वाला है जख्मी व्यक्ति: जख्मी व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र सिंह पिता (सुदामा सिंह) छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकड़ निवासी के रुप में हुई है. वहीं सुरेंन्द्र सिंह के साथ अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे बैधनाथ प्रसाद ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति नशे में था.
यह भी पढ़ें:VIDEO : नहीं मिली पोशाक व किताब की राशि तो पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल
जीआरपी थाना प्रभारी ने दी जानकारी: वहीं, इस मामले में जालंधर जीआरपी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया,"डीएसपी रणधीर सिंह चेकिंग के लिए पठानकोट साइड गये हुए थे. वहीं कडुआ से चेकिंग कर वापस लौट रहे थे". उनके साथ उनका गनमैन और जांच टीम भी मौजूद था. जब वह देर शाम पठानकोट से मोरध्वज वापस आने के लिये ट्रेन में बैठे तो गनमैन दूसरे डिब्बे में जाने के लिए आगे बढ़ने लगा. उसी समय भीड़ के कारण गनमैन के सर्विस पिस्टल से गोली चल गई, उसी दौरान गोली जाकर सीधे यात्री को लग गई. उसके बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गया. जीआरपी की टीम ने भी उस यात्री को जालंधर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सा के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है.