बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः डबल डेकर पुल निर्माण बना परेशानी का सबब, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नियमों के अनदेखी का आरोप - डबल डेकर पुल

छपरा में बन रहा डबल डेकर पुल के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, निर्माण को दौरान कंट्रक्शन कंपनी गीली मिट्टी को यूं ही छोड़ सड़क पर छोड़ दे रही है. बारिश होने पर सड़क काफी खतरनाक हो जाती है. जिससे हादसे का डर बना रहता है.

chhapra
डबल डेकर पुल निर्माण

By

Published : Jun 13, 2020, 11:08 PM IST

छपराःसारण जिला मुख्यालय मेंराज्य का पहला डबल डेकर पुल निर्माण चल रहा है. दो साल पहले इस डबल डेकर पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. दो साल की इस अवधि में डबल डेकर का निर्माण कार्य दोनों तरफ से शुरु हुआ. वहीं, इस डबल डेकर पुल के कारण स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है.

डबल डेकर पुल पुलिस लाइन से शरू होकर गांधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, श्री नन्दन पथ होते हुए पश्चिम में बस स्टैंड के पास समाप्त होगा. पूरे पुल की कुल लम्बाई लगभग तीन किमी है. इसका पूर्व भाग पुलिस लाइन के पास से गांधी चौक तक पायलींग का काम लगभग पूरा हो चुका है. जबकि पश्चिमी भाग में श्री नन्दन पथ में भी इसका काम चल रहा है. अब तक डबल डेकर पुल का कार्य चौड़ी सड़कों पर हो रहा था. इस सड़क के कई वैकल्पिक मार्ग भी थे.

पुल निर्माण का चल रहा काम

निर्माण कंपनी पर लग रहा आरोप
वहीं, इस निर्माणाधीन डबल डेकर पुल अब मुख्य शहर की ओर बढ़ रहा है. शहर में पहले से ही जाम की समस्या से लोगों को जुझना पड़ रहा है. पुल का निर्माण कार्य आगे बढ़ने पर सड़कों की चौड़ाई कम है. जिससे लोगों की परेशानी फिर से बढ़ने वाली है. स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण में लगी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर आरोप लगाया कि कंपनी आधे सड़क पर ही निर्माण कार्य कराने और आधी सड़क आम जनता के लिए खुले रखने के आदेश का अवहेलना कर रही है. कंपनी नियम का खुलेआम उल्लंघन कर पूरे सड़क पर निर्माण सामग्री को गिरा रही है.

कंट्रक्शन साइट

कई प्रतिष्ठान हैं इस सड़क पर
स्थानीय लोगों का कहना है कि डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लोगों का कहना है कि और पीलर खोदने के दौरान निकलने वाली गीली मिट्टी को यूं ही छोड़ दिया जा रहा है. बारिश होने पर यहां की स्थिति नारकीय हो जा रही है. यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. बता दें कि छपरा का दवा मंडी सहित कई बड़े नर्सिंग होंम, ऑफिस और मॉल इसी सड़क पर स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details