छपरा सारण: बिहार के लोगों को जून माह में बड़ी सौगात मिलने वाली है. छपरा-हाजीपुर फोरलेन का काम जून माह में पूरा हो जाएगा. बिहार के सारणमें गुरुवार को दिशा समिति की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ. जिसमें सारण प्रमंडल में कई निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी चर्चा हुई. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नेशनल हाइवे-19 का काम जून माह में पूरा हो जायगा. विकास कार्यों को लेकर इसको लेकर समीक्षा की गई है.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: 'नैतिकता के आधार पर CM नीतीश दें इस्तीफा'.. जानें ऐसा क्यों बोले MP राजीव प्रताप रूडी
जून में पूरा होगा एनएच निर्माण का कार्य:2007 से बन रहे हाजीपुर गाजीपुर एनचए-19 के निर्माण कार्य को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 30 जून डेडलाइन रखी गई है. यह बहुप्रतीक्षित योजना जून में पूरी होने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई अन्य योजनाएं भी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी. छपरा शहर के अंदर डबल डेकर का निर्माण कार्य चल रहा है. राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि इसके चलते सभी सड़कों पर जाम लग रही है.