बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में DM आवास का घेराव, नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर की नारेबाजी - ETV BHARAT BIHAR NEWS

छपरा नगर निगम (Chapra Municipal Corporation) के सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन समेत कई मांगों को लेकर आज डीएम आवास का घेराव किया है. पिछले कई दिनों से सफाई कर्मी अपनी मांगों के लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की है. पढ़िए पूरी खबर...

नगर निगम सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
नगर निगम सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2022, 12:18 PM IST

सारण (छपरा):बिहार के छपरा में पिछले कई दिनों से नगर निगमके सफाई कर्मी बकाया वेतन समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में आज सफाई कर्मियों ने पहले शहर में घूम-घूमकर नारेबाजी की. उसके बाद उन्होंने डीएम आवास का घेराव कर (Chapra Municipal Corporation Cleaning Workers Protest) प्रदर्शन किया है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने कई मांगों को लेकर जिला प्रशासन और नगर छपरा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में बिहार विशेष सर्वेक्षण के संविदाकर्मियों ने प्रर्दशन किया

चार महीने का बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन:बता दें किसैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. 4 महीने से बकाया वेतन की भुगतान नहीं होने से सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे शहर में कचरे का अंबार लग गया है और नालियां बजबजा रही है. छपरा नगर निगम से इन सफाई कर्मचारियों का वेतन अक्सर किसी न किसी कारण से रोक दिया जाता है. जब ये सफाई कर्मचारी आंदोलन करते हैं तब इनके वेतन का भुगतान किया जाता है.

छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन:वहीं,सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक आंदोलन नहीं करते हैं तब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. इस बार सफाई कर्मचारी लगातार उग्र आंदोलन कर रहे हैं और आज उन्होंने जिलाधिकारी आवास का घेराव किया. इन सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय पर भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी और मनमानी करने का आरोप लगाया है. साथ ही इनके खिलाफ जांच की मांग की.

ये भी पढ़ें-पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन, मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला विरोध मार्च

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details