छपराःबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी कड़ी में परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय सपरिवार वोट देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने शासन काल के उपलब्धियों को गिनाया.
चिराग दिल्ली में रहते हैं, फाइव स्टार कल्चर के हैं तो उन्हें जमानी हकीकत का पता नहीं- चंद्रिका राय - जदयू के प्रत्याशी चंद्रिका राय
चंद्रिका राय ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने की बात को खोखला वादा बताया. उन्होंने कहा कि वह इतना नौकरी लाएंगे कहां से.
10 लाख नौकरी के खोखले दावे
चंद्रिका राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूछा कि यह जो दस लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं, वो बताएं कहां देंगे. 10 लाख नौकरी देने के वादे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार को केवल मुद्दा बनाया जा रहा है, यह केवल खोखले वादे हैं. उन्होंने ऐसे ही बक दिया है कि पहले कैबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने का काम करेंगे. इतना आसान होता तो कोई भी सीएम यह घोषणा कर देता और फिर सीएम बन जाता.
चिराग पर भी प्रहार
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर प्रहार करते हुए चंद्रिका ने कहा कि चिराग पासवान दिल्ली में रहते हैं और फाइव स्टार कल्चर के हैं तो उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है.