सारण:परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पार्टी और प्रत्याशी चुनावी मूड में हैं. हम भी लोगों से मिलकर जनसंपर्क के माध्यम से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. खुद की जीत को लेकर आश्वस्त चंद्रिका राय ने कहा कि हालांकि मुझे ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है. जितना काम मैने किया है. लोग मुझे छोड़कर दूसरे के बारे में सोच भी नहीं सकते.
राजद से नाराजगी के सवाल पर चंद्रिका राय ने क्लियर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लोग ही खुलेआम विरोध कर रहे थे. इस बात को मैनें पार्टी मीटिंग में भी रखा था. मुझे विरोध करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था. इतने महीने बाद भी मामले में पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से मैं पार्टी से अलग हूं. और आगे भी रहूंगा.