सारण:लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी के पास झड़प में भारत के शहीद हुए जवानों के प्रति भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी के जिला पदाधिकारी, वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला.
सारण: शहीद वीर सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन - श्रद्धांजलि
भाजपा ने भारत चीन सीमा पर शहीद वीर सैनिकों की याद में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया.
कैंडल मार्च सांसद कार्यालय से नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पहुंची. फिर थाना चौक से नगरपालिका चौक आकर कार्यकर्ताओं ने जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा की भारतीय सेना के जवानों की कुर्बानी खाली नहीं जाएगी. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं, यह 2020 का भारत है. हम किसी भी मामले में चीन से आगे हैं. उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामानों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे चीन घुटनों के बल खुद आ जाएगा.
शहीद जवान नौजवानों के लिए रहेंगे प्रेरणा स्रोत
वहीं बीजेपी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा भारतीय सेना के जवानों की कुर्बानी भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. शहीद जवान भारत के नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. शहीदों की याद में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव सहित कई लोग मौजूद रहे.