सारण (बनियापुर):बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को है. वैसे चुनाव से पूर्व और उसके बाद आपसी संघर्ष का मामला सामने आता रहा है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही सारण के बनियापुर में हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 24 नवंबर को होगा आठवें चरण का मतदान, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जनसंपर्क कर रहे सतुआ पंचायत (Satua Panchayat in Saran) के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेश साह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर बम से हमला किया. इस हमले की वजह से सुरेश साह की गाड़ी धू-धू कर जल उठी.
गनीमत यह रही कि बम के हमले और गाड़ी के धू-धू जलने के बावजूद भी पूर्व मुखिया सुरेश साह बाल बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुटी है. निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर सड़क जाम करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: थम गया 8वें चरण के प्रचार का शोर, 24 नवंबर को 36 जिलों के 55 प्रखंडों में होगा मतदान
सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक चुनाव कराने हेतु बनियापुर लहलादपुर प्रखंड में कुल 2600 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.