सारणः जिले से गुजरने वाली गंडक नदी में चार दिनों से लापता युवक का शव रविवार को बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने नदी की सतह पर एक शव देखा. जिसे बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि ये वही युवक है जिसकी तलाश गुरुवार से की जा रही थी.
सारणः गंडक नदी में 4 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, स्नान करने के दौरान डूबा था - Dead body found in Saran
गरखा थाना क्षेत्र में एक युवक गुरुवार को गंडकी नदी में स्नान करने गया था. उस दौरान नदी में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला था. रविवार को नदी की सतह पर उसका शव बरामद हुआ.
गरखा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, गरखा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी स्वर्गीय मंगल राम का बेटा जितेंद्र कुमार राम गुरुवार को गंडकी नदी में स्नान करने गया था. उस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. उसके बाद संभलने का मौका नहीं मिला और डूब गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार को नदी में तैरता हुए उसका शव मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.