सारण(छपरा):जिले में एक नाव दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मामला रिविलगंज में माझी पुल के पास का है. जहां दो बालू लदे नाव में टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव पर करीब आधे दर्जन मजदूर सवार थे. जिनके डूबने की सूचना मिल रही है.
अनियंत्रित होकर डूबी नाव
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नाव बालू निकाल कर जा रही थी. तभी अचानक एक नाव ने दूसरी नाव को टक्कर मार दी. जिसके बाद पहली नाव पर ज्यादा मात्रा में बालू लोड होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और धीरे धीरे नदी में डूब गई.