सारण: छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र से जो वीडियो सामने आया है, वह किसी के भी रूह को कंपा देगा. गंगा में एक नाव लोगों को लेकर जा रही थी. तभी यह डूब गयी. कहा जा रहा है कि तेज आंधी और तूफान के कारण यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें:पटना नाव हादसा: बालू से लदी नाव पलटी, 15 बचाये गये, 3 की तलाश जारी
बालू भरी नाव गंगा में डूबी
बालू भरी नाव बीच गंगा में हिचकोले खाते हुए डूबने लगी और इस पर सवार सभी व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी में कूद गए. किसी तरह आसपास के अन्य नाविकों ने इन लोगों की जान बचाई. यह पूरी घटना छपरा जिले के डोरीगंज घाट के पास हुई है.
लोग इधर-उधर तैरने लगे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह नाव आरा की हल्दी छपरा घाट से डोरीगंज के महरौली घाट की तरफ आ रही थी. यह नाव बीच गंगा में पहुंची थी कि तभी तेज आंधी और तूफान आ गया और इस नाव पर सवार सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
किसी के हताहत की खबर नहीं
नाविकों ने इस नाव को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन बालू से भरी होने के कारण और अत्याधिक वजन होने के कारण यह नाव टेढ़ी होने लगी और डूब गयी. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है.