छपरा में समाधान यात्रा: सीएम नीतीश के काफिले को दिखाया झंडा सारण: बिहार के छपरा में आज एक युवक के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके काफिले को काला झंडा दिखाया (Black flag shown to Chief Minister Nitish ) गया. यह वाकया छपरा के जोगिनिया कोठी कचहरी स्टेशन रोड इलाके का है. जहां पर मुख्यमंत्री जब पटना के लिए निकले तो उनके काफिले के सामने एक युवक काला कपड़ा लहराने लगा. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत ही दबोच लिया. इससे पहले वो गुजरते काफिले के आगे हाथ में काला झंडा लेकर सड़क पर दौड़ने लगा और काफिले की गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया. टाउन थाना की पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें-'2024 एक मात्र लक्ष्य' : बोले तेजस्वी- 'हमारे एक होने से BJP बहुत घबराई हुई है'
गोपालगंज का रहने वाला है आरोपी: युवक का नाम विपुल चौबे है और गोपालगंज का रहने वाला बताया गया है. आज वो मुख्यमंत्री नीतीश की समाधान यात्रा का विरोध (Samadhan Yatra in Bihar ) करने के लिए यहां पहुंचा हुआ था. उसमें पुलिस की कड़ी चौकसी को धता बताते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया और काला झंडा भी दिखाया.
''मुख्यमंत्री स्वयं शराब बिकवा रहे हैं और बिहार में शराबबंदी का नाटक कर रहे हैं. इसे तुरंत खत्म करना चाहिए. क्योंकि शराबबंदी से आम आदमी और गरीब आदमी ज्यादा प्रभावित हो रहा है.''- विपुल चौबे, विरोध करने वाला युवक
छपरा जहरीली शराबकांड में 73 की हुई थी मौत:बता दें कि छपरा में ही जहरीली शराब के चलते 73 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि सरकार की ओर से दावा किया गया था कि 38 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है. इस मामले में नीतीश सरकार की सदन से लेकर सड़क तक हर जगह आलोचना हुई. बिहार में समाधान यात्रा के पांचवे दिन सीएम नीतीश कुमार छपरा में यात्रा कर रहे थे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान किया.