छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी लगातार बिहार का दौरा कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहे हैं. अमित शाह 11 अक्टूबर को छपरा के सिताबदियारा का दौरा करेंगे. जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने जेडीयू और सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, 'चुनाव तक बिहार में ही करें कैंप क्या दिक्कत है'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छपरा दौरे पर:गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सीमांचल का दौरा किया था. जिसके बाद वो फिर से छपरा दौरे पर जाएंगे. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर छपरा भाजपा द्वारा पदाधिकारियों की बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल समेत भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने जेडीयू पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन से महागठबंधन की पार्टियां डरी हुई हैं. सीएम नीतीश कुमार भी घबरा गए हैं.
डरे हुए हैं विपक्ष:बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि सीमांचल के पूर्णिया इलाके में अमित शाह के दौरे के समय जो स्थिति थी, स्टेडियम के अंदर जो भीड़ थी. उससे ज्यादा भीड़ स्टेडियम के बाहर भी थी और उन्होंने सभा में ऊर्जा का जो संचार किया. इससे विपक्षी काफी डरे हुए हैं. स्थिति बन रही है कि अब नीतीश के गृह जिले नालंदा में भी भाजपा का सांसद होगा.