बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP MLC सच्चिदानंद राय के बदले सुर, नीतीश को बताया युगपुरुष कहा- नोबेल के हकदार हैं CM - शराबबंदी

नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलने वाले बीजेपी एमएलसी ने खुले मंच से प्रशंसा की है.एमएलसी सच्चिदानंद राय ने महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार का हकदार बताया है.

chapra
बीजेपी MLC सच्चिदानंद राय

By

Published : Dec 7, 2019, 2:15 AM IST

छपराःबिहार के सीएम नीतीश कुमार के विरोधी माने जाने वाले बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने उनकी जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार का हकदार तक बता दिया है.बेबाक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय सारण में आयोजित 46 वीं बिहार राज्य कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. जहां संत जलेश्वर एकेडमी लौवा में सीएम नीतीश के तारीफ में कसीदे गढ़ते नजर आये.

सरकार पर हमेशा तंज कसने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद इंजीनियर एमएलसी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति में आने का श्रेय दिया. राय ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया.

बिहार राज्य कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बीजेपी एमएलसी

साइकिल योजना से हुआ कायाकल्प
बीजेपी एमएलसी का कहना था कि बिहार में लड़कों से ज्यादा लड़किया आज साइकिल से चल रही है. गांव की गलियों से लेकर शहर के चौराहों पर साइकिल से बेटियां मीलों दूर पढ़ने जाती है. साइकिल योजना निचले पायदान पर रहने वालों लोगो के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ. नीतीश कुमार के इस मॉडल को अन्य प्रदेशों ने भी अनुकरण किया लेकिन धरातल पर सिर्फ बिहार में ही दिखा. बीजेपी एमएलसी ने जोर देते हुए कहा कि इस प्रभावी प्रयोग के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

नीतीश की तारीफ करते एमएलसी सच्चिदानंद राय

ये भी पढ़ेः झारखंड में शत्रुघ्न ने खामोश के साथ शुरू किया भाषण, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा

शराबबंदी को बताया फेल

इंजीनियर सच्चिदानन्द राय के नीतीश प्रेम को देख लोग दबी जुबान चर्चा करते रहे. कहा जा रहा था कि कहीं यह डॉ. रणवीर नंदन के संगत का असर तो नहीं. बता दें कि इस मौके पर जेडीयू एमएलसी डॉ. रणवीर नंदन भी शामिल थे. हालांकि इस मौके पर उन्होंने शराबबंदी पर अपना विरोध जारी रखा. उन्होंने कहा कि यह कारगर नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details