बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News : एक साल में ही बिशनपुरा फ्लाईओवर में बन गए गड्ढे, कभी भी हो सकता है हादसा - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में बिशनपुरा फ्लाईओवर की हालत खराब हो गई है. इस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हर समय किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस फ्लाई ओवर से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा बालू लदे ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:31 PM IST

छपरा का जर्जर बिशनपुरा फ्लाईओवर

छपरा : गाजीपुर से हाजीपुर को जोड़ने वाले एनएच के धीमे निर्माण कार्य से लोग काफी परेशान हैं. लगभग 10 सालों से बन रहे एनएच-19 का काम का आज तक पूरा नहीं हुआ है. वहीं घटिया निर्माण के कारण छपरा में बिशनपुरा फ्लाईओवर को चालू हुए अभी साल भर भी नहीं हुआ है कि उसकी स्थिति कितनी जर्जर हो चुकी है कि यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसके निर्माण कार्य से लेकर आज तक हमेशा यहां पर मेंटेनेंस का काम ही चलता रहता है.

ये भी पढ़ें :छपरा: अब जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, हाजीपुर-गाजीपुर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू

बनी रहती है दुर्घटना की आशंका : इस पुल की हालत इतनी जर्जर है फ्लाईओवर के एक हिस्से से नीचे की जमीन नजर आ रही है और पुल काफी जर्जर हो गया है. हालांकि इसके मरम्मत का काम चल रहा है. इस पुल से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा बालू लदे ओवरलोड ट्रक गुजरते है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं. लेकिन उसके बाद भी यह पुल भी कहीं अगुवानी घाट भागल पुर का पुल न बन जाए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है.

घोषणा के बाद भी पूरा नहीं हो रहा निर्माण : सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी बराबर यह घोषणा करते रहे हैं कि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो जाएगा. मई में हुई दिशा समिति की बैठक में सारण सांसद ने कहा था कि 30 जून तक यह काम पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी भी यह काम पूरा होने में काफी समय लगेगा. छपरा से हाजीपुर की दूरी 60 किमी है, लेकिन सारण वासियों को हाजीपुर या सोनपुर जाने के लिए गड़खा या परसा होकर काफी घूम कर जाना पड़ता है. इसमें समय और पैसा काफी अधिक लगता है.

बिहार और यूपी को जोड़ता है यह एनएच : इसके साथ ही यह पुल जयप्रभा सेतु होकर उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करता है और छपरा, दिघवारा, सीतलपुर, सोनपुर होकर हाजीपुर में जाकर मिलता है. एनएच 19 के निर्माण की लागत आज लगभग दुगनी से ज्यादा हो चुकी है और काम की मंथर गति से यह काम नहीं के बराबर हो रहा है. अगर काम की गति देखी जाए तो छपरा शहर का बाहरी हिस्से में फोरलेन का काम हो चुका है. डोरीगंज तक यह कार्य तेजी से हो रहा है. उसके बाद स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details