सारणः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. छठे चरण की मतगणना संपन्न हो गई है. वहीं, सातवें चरण के चुनाव की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारण में मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-पटना में कंगना रनौत के खिलाफ FIR, कांग्रेस बोली- आजादी को 'भीख' बताना बर्दाश्त नहीं
शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव कराने के लिए जलालपुर, नगरा, रिविलगंज प्रखंड में विभिन्न प्रकार के कुल 2500 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और अतिरिक्त पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम एवं मोटरसाइकिल दस्ता का भी गठन किया गया है.
चुनाव को लेकर बिहार में अब तक 2207 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुल 195 वारंट का निष्पादन किया गया है. इसके साथ ही 15 अवैध अस्त्रों की बरामदगी की गई है. अब तक 41 कारतूस बरामद किए गए हैं, वहीं 7 बम भी बरामद किया गया है. 54,443 लीटर शराब की भी बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम: दो प्रत्याशियों के जीतने की अफवाह के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मद्यनिषेध कांडों में 1054 लोगों को पर मामला दर्ज किया गया है और 1056 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों पर धारा 107/116/110 के तहत निरोधक कार्रवाई की गई है.
लाइसेंसी आर्म्स के सत्यापन की संख्या 2713 है. कुल 509 लाइसेंसी हथियार जमा किए गये हैं. वहीं, 32 लाइसेंसी हथियारों को रद्द कर दिया गया है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 34 लोगों पर कार्रवाई की गई है. जबकि वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माने के रूप में 26,85,000 रुपए वसूले गए हैं.