बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार और सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्रवाई - Police

कटिहार और सारण पुलिस ने लगभग दस हजार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने वाले लोगों पर गुंडा एक्ट ( सीसीए ) के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक

By

Published : Mar 18, 2019, 10:52 PM IST

कटिहार/सारण: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है और सूबे में जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. कटिहार जिला प्रशासन ने चुनाव और होली के मद्देनजर 1367 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई किया है. वहीं सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने लगभग दस हजार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने वाले लोगों पर गुंडा एक्ट ( सीसीए ) के तहत कार्रवाई की है.

कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1367 लोगों के खिलाफ धारा -107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जबकि 32 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये जिला प्रशासन संकल्पित है.

पुलिस अधीक्षक

धारा-107 के तहत हुई कार्रवाई

वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर 9200 लोगों के विरुद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई की गई है.

सीमा पर बनाए गए 120 से ज्यादा वाहन जांच केंद्र

चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा पर लगभग 120 से ज्यादा वाहन जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अभी 35 से ज्यादा कार्य कर रहे हैं. शेष बचे हुए केन्द्र या पोस्ट को जल्द ही चालू कर लिया जाएगा. वहीं, संवेदनशील लोगों की पहचान कर उन्हें चुनाव के दिन क्षेत्र से बाहर रखा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details