सारण:सारण में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों (Big Action Against Sand Mafia In Saran) के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. एनएच 19, छपरा आरा पुल, छपरा रेवाघाट, एनएच 722, एसएच 73, छपरा महम्मदपुर एसएच 90 और छपरा सीवान एनएच 531 पर भीषण जाम लगता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को होती है जो इमरजेंसी में पटना के लिए जाते हैं. लेकिन जाम के चलते कितने मरीज एंबुलेंस में ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई (1 Crore 50 Lakh Fine From Sand Mafia In Saran) की है.
पढ़ें- सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त
अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई: सारण जिला प्रशासन जाम की समस्या को लेकर लगातार अभियान चलाता रहता है. लेकिन उसके बावजूद भी बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के रुकने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सभी प्रमुख सड़कों पर धड़ल्ले के साथ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक देखे जाते हैं. इन अनियंत्रित बालू लदे ट्रकों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और लोग असमय काल कलवित्त होते हैं.
पढ़ें-रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार