छपरा: सारण में भोजपुरिया जनमोर्चा के द्वारा 'भ्रष्टाचार हटाओ, देश बचाओ' अभियान के संकल्प के साथ छपरा कचहरी स्टेशन परिसर (Chapra Kachari Station Complex) में धरना प्रदर्शन किया गया. भोजपुरी जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छपरा-आरा के बीच रेलवे लाइन का निर्माण कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 11 नए मरीज
भोजपुरिया जनमोर्चा विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. धरना प्रदर्शन में भोजपुरी जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी और उनके साथियों ने छपरा कचहरी स्टेशन के विकास के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जोन के महाप्रबंधक और रेल मंत्री से छपरा-आरा के बीच रेलवे लाइन के निर्माण करने की मांग की.
छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाया जाने, सिवान और छपरा से पटना के लिए ट्रेन चलाई जाने की मांग. कोरोना काल में बंद पड़े सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव छपरा कचहरी स्टेशन पर किए जाने की मांग की. सिवान से समस्तीपुर तक चलने वाली बंद पड़ी इंटरसिटी ट्रेन को भी दोबारा चलाए जाने की मांग की गई.