सारणःभिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन श्रीलंका से आए कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने लोक कला का प्रदर्शन किया. शहर के एकता भवन में हो रहे कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कलाकारों की कला से दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए और ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके.
आरती साहनी के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम ने भोजपुरी फोक जट-जटिन की प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली. विलुप्त हो रहे इस लोक कला का यह प्रदर्शन लोगों को खूब पसंद आया. वहीं, भिखारी ठाकुर को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता साज, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय उदय नारायण सिंह और रामेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी.