बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का समापन, कलाकारों की प्रस्तुति पर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक - भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली

भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने कहा इस कार्यक्रम में देश और विदेशों से आए मेहमान कलाकार अपने-अपने लोक कलाओं पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं.

saran
saran

By

Published : Jan 29, 2020, 10:11 PM IST

सारणःभिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन श्रीलंका से आए कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने लोक कला का प्रदर्शन किया. शहर के एकता भवन में हो रहे कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कलाकारों की कला से दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए और ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके.

आरती साहनी के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम ने भोजपुरी फोक जट-जटिन की प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली. विलुप्त हो रहे इस लोक कला का यह प्रदर्शन लोगों को खूब पसंद आया. वहीं, भिखारी ठाकुर को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार सरिता साज, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्थानीय उदय नारायण सिंह और रामेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करती कलाकार सरिता साज

कलाकारों ने बटोरे वाहवाही
भारतीय नाट्य अकादमी दिल्ली से आई सरिता साज ने कहा कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को लेकर दो दिवसीय रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें देश और विदेशों से आए मेहमान कलाकार अपने-अपने लोक कलाओं पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को कला से जोड़ने के लिए भारतीय नाट्य अकादमी लगातार कार्यक्रमों का आजोयन कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, शिक्षाविद प्रो अशोक कुमार सिंह, पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ रंगकर्मी रंजीत भोजपुरिया सहित कई अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details